केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अरूणाचल प्रदेश की बॉडी बिल्डर हिलांग याजिक को 15वें दक्षिण एशियाई बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोटर्स चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतने पर बधाई दी है। प्रतियोगिता भूटान के थिम्पू में आयोजित हुई। श्री किरेन रिजिजू अरूणाचल प्रदेश से सांसद हैं और खेल मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने याजिक की उपलब्धि की सराहना की और आगामी एशियन चैंपियनशिप सहित भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।
श्री रिजिजू ने देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारतीय बॉडीबिल्डर्स परिसंघ की भी सराहना की है।