मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 9:29 अपराह्न

printer

केन्द्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने अपने बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिले को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग की

केन्द्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने अपने बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिले को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग की है। श्री सिंह ने कहा कि गंगा नदी में आये उफान से विभिन्न हिस्सों में विकट स्थिति पैदा हो गयी है। जिले बछवाड़ा, शाम्हो, तेघड़ा, बलिया और मटिहानी के क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं ।  श्री सिंह ने बाढ़ के हालात के मद्देनजर राज्य सरकार से बेगूसराय जिले को बाढ़ ग्रस्त जिला घोषित किये जाने की मांग की है।
 
केंद्रीय मंत्री ने प्रभावित इलाकों में सामुदायिक रसोई चलाने, पशु के लिए चारे की व्यवस्था करने और लोगों के लिए बड़े नाव चलाने की मांग की है । श्री सिंह ने बेगूसराय के जिलाधिकारी से बातचीत करके आवश्यक कदम उठाने को कहा।