सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने आज उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में स्किल इंडिया सेंटर का संयुक्त लोकार्पण किया। इससे क्षेत्र में कौशल विकास के अवसर बढ़ेंगे।
इस अवसर पर श्री वैष्णव ने कहा कि बड़ौत में यह पहल सरकार के तकनीकी रूप से सशक्त कार्यबल बनाने के मिशन को मजबूत करती है और यह देश के डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक्स वातावरण को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि जब उच्च प्रशिक्षण ग्रामीण जिलों तक पहुँचता है, तो यह युवाओं की आकांक्षाओं को सशक्त बनाता है और स्थानीय अवसर बढ़ाता है तथा सामाजिक परिवर्तन में तेजी लाता है।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि बड़ौत में खोला गया स्किल इंडिया सेंटर सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है कि हर युवा, विशेष रूप से ग्रामीण और सेवा रहित क्षेत्रों में अवसर पहुँचाए जाएँ। उन्होंने कहा कि यह कौशल केंद्र क्षेत्र के युवाओं के लिए नई संभावनाओं का द्वार बनेगा।