मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 29, 2024 1:30 अपराह्न

printer

केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी रांची में राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह में होंगी शामिल

केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी कल रांची में सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह में शामिल होंगी। इसका उद्देश्य सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से लाभार्थियों और समुदायों की भागीदारी को बढ़ाना है। कार्यक्रम में झारखंड सरकार द्वारा पोषण माह के पहलुओं के लिए एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

 

पोषण माह के समापन समारोह के दौरान देश भर में स्थित 11 हजार से अधिक सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों का डिजीटल माध्यम से उद्घाटन किया जाएगा। सक्षम आंगनबाड़ियों का उद्देश्य पोषण सामग्री और प्रारंभिक बाल देखभाल और शिक्षा में सुधार करना है। सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र में बेहतर बुनियादी ढांचा, एलईडी स्क्रीन और स्वच्छ पेयजल जैसी विशेषताएं शामिल है।