महिला और बाल विकास केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज गांधी नगर में महात्मा मंदिर में देश के पांच राज्यों में पोषण ट्रैकर ऐप में चेहरे की पहचान अग्रणी परियोजना की शुरूआत की। इसका उद्देश्य ”टेक होम राशन” लाभार्थियों की पहचान और उन्हें लाभान्वित करना है। केंद्र सरकार ने पोषण ट्रैकर ऐप में फेस प्रमाणीकरण सुविधा शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल इंडिया दृष्टिकोण को मजबूत करना और नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर ऐप के माध्यम से लाभार्थियों को पोषण किट्स भी वितरित की गई।