मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 16, 2023 6:34 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सरस्वती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की प्रांत स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया

केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज बिलासपुर के लुहणू मैदान के इंडोर स्टेडियम में सरस्वती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की प्रांत स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता में 7 जिलों के 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर तक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कहलूर खेल परिसर में लगभग 7 करोड़ रूपए की लागत से एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का निर्माण किया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने जिले के घुमारवीं में प्रयास संस्था द्वारा चलाए जा रहे ‘हुनर से शिखर’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण पाने वाली 300 महिलाओं को स्किल सर्टिफिकेट भी बांटे। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाला ये कार्यक्रम लगभग 4000 महिलाओं को प्रशिक्षित कर चुका है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर कल से शुरू होने वाली पी.एम. विश्वकर्मा योजना के माध्यम से पारंपरिक कारोबारियों को प्रशिक्षण देकर उनके लिए स्वरोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। इस बीच अनुराग सिंह ठाकुर कल पी.एम. विश्वकर्मा योजना के शुभारम्भ अवसर पर शिमला के गेयटी थियेटर में होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।