केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में 2 हजार 280 किलोमीटर सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी है। केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवददाताओं को बताया कि इस परियोजना पर चार हजार चार सौ करोड रुपये से अधिक की लागत आयेगी। उन्होंने कहा कि इससे टेलीकॉम और सडक सम्पर्क तथा जलापूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाएं और बेहतर होंगी। श्री वैष्णव ने कहा कि इस फैसले से सड़क और दूरसंचार संपर्क तथा जलापूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाओं पर बड़ा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण आजीविका भी बढ़ेगी, यात्रा आसान होगी और बाकी राजमार्ग नेटवर्क के साथ इन क्षेत्रों को जोडा जा सकेगा। इस परियोजना में देश के अन्य हिस्सों की तरह ही सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
Site Admin | अक्टूबर 9, 2024 7:30 अपराह्न | roads
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में 2 हजार 280 किलोमीटर सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी है
