केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने निजी एफएम रेडियो चरण-3 नीति के अंतर्गत 234 नए शहरों में 730 चैनलों के ई-नीलामी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इनमें प्रदेश के 20 शहर भी शामिल हैं। यहाँ 61 एफएम चैनल शुरू होंगे। सागर में 4 एफएम चैनलों को मंजूरी मिली है, जबकि शेष 19 शहरों में तीन-तीन चैनल मंजूर किये गए हैं। नए शहरों और कस्बों में निजी एफएम रेडियो की शुरुआत से यहाँ एफएम रेडियो की अधूरी मांग पूरी होगी और वे मातृभाषा में नए और स्थानीय कंटेंट पेश कर सकेंगे।
Site Admin | अगस्त 29, 2024 10:38 पूर्वाह्न
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने निजी एफएम रेडियो चरण-3 नीति के अंतर्गत 234 नए शहरों में 730 चैनलों के ई-नीलामी प्रस्ताव को मंजूरी दी
