केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने आज पूरे देश में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ एक सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा लेने का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने आज नई दिल्ली में नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। इस वर्ष का विषय है – ‘‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र‘‘।
देशव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में भी कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को शपथ दिलाई गई। इन कार्यक्रमों से केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्चुअल रूप से जुड़े।
रायपुर स्थित जे.आर.दानी स्कूल की छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर रायपुर कलेक्टर ने कहा कि हमारी कोशिश है कि युवा पीढ़ी को इस बुरी आदत से बचाएं और उन्हें एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करें।
अन्य जिलों में भी स्कूलों और शासकीय कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर शपथ दिलाई गई तथा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अनेक जिलों में छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।
Site Admin | अगस्त 12, 2024 7:57 अपराह्न
केन्द्रीय मंत्रालय ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशीली दवाओं के खिलाफ सामूहिक प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित किया
