मार्च 13, 2024 7:19 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने आज नई दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन प्रोत्‍साहन योजना -ईएमपीएस -2024 का शुभारम्‍भ किया

 

केन्‍द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने आज नई दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन प्रोत्‍साहन योजना -ईएमपीएस -2024 का शुभारम्‍भ किया। सरकार ने चार महीने की विशेष योजना के अन्‍तर्गत दोपहिया और तिपहिया वाहन खरीद को प्रोत्‍साहन देने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। श्री पांडेय ने कहा कि यह प्रोत्साहन योजना शून्‍य कार्बन उत्सर्जन और इलेक्ट्रिक परिवहन को बढ़ावा देगी।

इस अवसर पर, भारी उद्योग मंत्रालय और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए। इसका उद्देश्‍य भारतीय पूंजीगत वस्‍तु क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना करना है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वर्चुअल माध्यम से इस समारोह में शामिल हुए