केन्द्रीय बिजली और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने आज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए पॉवर सेक्टर का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि देश का बिजली क्षेत्र आज अर्थव्यवस्था में डेढ़ ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि 2030 तक भारत के 500 गीगावॉट के नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य रखा गया है।
देश को विकसित भारत बनाना है इस इकोनामिक ग्रोथ में पॉवर सेक्टर का बहुत बड़ा योगदान है। अभी जो हमारी पावन स्टेंथ है पावर स्टेंथ इकॉनामी में हम 1.5 ट्रिलियन डॉलर का योगदान कर रहे हैं अपना टारगेट तीन ट्रिलियन डालर करने का है। लक्ष्य को पाने के लिए हमें अपनी गति को तेज करना होगा।