जुलाई 23, 2024 8:39 अपराह्न

printer

केन्द्रीय बजट की अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने प्रशंसा की है

केन्द्रीय बजट की अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने प्रशंसा की है। लखनऊ के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. एपी तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट एक संतुलित बजट है, जिसका लक्ष्य कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर विशेष ध्यान देते हुए 2047 तक भारत को विकसित बनाना है।

मेरा मानना है भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों की जो सामर्थ्य है  उसका सम्यक विकास होगा और यदि भारतीय अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती है लगातार तो दो हजार सैंतालीस तक एक विकसित देश के रूप में भारतीय अर्थव्यवस्था को उभारने का जो संकल्प है वो निश्चित तौर पर साकार हो सकेगा।

अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बजट कृषि क्षेत्र और उससे जुड़ी गतिविधियों को और मजबूत करेगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर होगी।

बजट जो आज प्रसारित किया गया है यह मुख्य ग्रामीण अंचलों को किसानों को कृषि पर आधारित जितने स्वरोजगार है और कृषि में जो इन्वेस्ट करने के लिए जितने हमारे एमनुस है और हम कैसे ग्रामीण युवाओं को स्वावलंबी बनाए ताकि वो स्वरोजगार की तरफ बढ़े इन सबके लिए ये बजट बहुत कल्याणकारी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला