नवम्बर 6, 2024 12:50 अपराह्न

printer

केन्द्रीय गृह सचिव गोविन्‍द मोहन ने सीमा विवाद को लेकर असम और मेघालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

केन्द्रीय गृह सचिव गोविन्‍द मोहन ने सीमा विवाद को लेकर आज गुवाहाटी में असम और मेघालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में दोनों राज्‍यों के मुख्‍य सचिव सहित अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल हुए। केन्‍द्र और असम सरकार ने पूर्वोत्‍तर में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दोनों राज्‍यों ने अधिकतर मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया है और केन्‍द्रीय गृह  सचिव के साथ आज हुई बैठक से इस प्रयास को और बल मिलेगा। श्री मोहन असम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्‍य सचिवों के साथ भी महत्‍वपूर्ण बैठक कर रहे हैं।