मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2025 8:16 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की 345वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार दोनों ही छत्रपति शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक रायगढ़ किले को देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गृह मंत्री ने महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की 345वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि कक्षा 7 से 12 तक के प्रत्येक छात्र कम से कम एक बार इस पवित्र स्थल पर जाएँ, जिससे वे छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत और आदर्शों से जुड़ सकें।

श्री शाह ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का संदेश था कि स्वराज के लिए लड़ाई कभी नहीं रुकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार शिवाजी महाराज के दृष्टिकोण का ईमानदारी से पालन कर रही है और भारत को पूरी दुनिया के लिए आशा की किरण के रूप में स्थापित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शिवाजी महाराज की शाही मुहर को हमारी नौसेना के प्रतीक के रूप में अपनाकर दुनिया को एक शक्तिशाली संदेश दिया है कि हमारा राष्ट्र और हमारा स्वराज पूरी तरह सुरक्षित है। श्री शाह ने बताया कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर 12 ऐतिहासिक किलों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दिलाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार तथा केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और अन्य उपस्थित थे।