मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 31, 2024 7:14 पूर्वाह्न

printer

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। श्री शाह आज सुबह बोटाड के सालंगपुर में प्रसिद्ध कष्‍टभंजन हनुमानजी मंदिर परिसर में श्रीगोपालनंद स्‍वामी यात्रिक भवन का उद्घाटन करेंगे। आधुनिक सुविधाओं से सज्जित इस नये अतिथि भवन में 1100 कमरे हैं।

 

कल श्री शाह अहमदाबाद के पिराना कूडा स्‍थल में राज्‍य के सबसे बडे कचरे से संपदा संयंत्र का शुभारंभ करेंगे। इस पर 375 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस संयंत्र से प्रतिदिन एक हजार मीट्रिक टन कूडे से 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा।