केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने वीर सावरकर को एक सशक्त लेखक के साथ-साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की आधारशिला रखने वाला नायक बताया। सावरकार की कविता संग्रह के एक सौ 15 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अंडमान निकोबार द्वीप के श्रीविजयपुरम में आयोजित समारोह में श्री शाह ने कहा कि सावरकार की विचारधारा का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए और बच्चों के साथ इसे साझा किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा वीर सावरकर की प्रतिमा के अनावरण का उल्लेख करते हुए श्री शाह ने कहा कि यह प्रतिमा मातृभूमि के प्रति उनके त्याग, बलिदान, संकल्प और समर्पण का प्रतीक है।
Site Admin | दिसम्बर 12, 2025 9:35 अपराह्न
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विनायक दामोदर सावरकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी