सितम्बर 17, 2023 8:07 पूर्वाह्न | तेलंगाना - मुक्ति दिवस

printer

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सिकंदराबाद में हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह में शामिल होंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह में शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंच गए हैं। केन्‍द्र सरकार मुक्ति दिवस पर सिकंदराबाद में परेड ग्राउण्‍ड में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। वर्ष 1948 में हैदराबाद की तत्कालीन रियासत ऑपरेशन पोलो के बाद भारतीय संघ में शामिल हो गई थी। केन्द्र सरकार ने पिछले वर्ष पहली बार इस अवसर पर अधिकारिक रूप से कार्यक्रम आयोजित किया था और गृहमंत्री उसमें शामिल हुए थे। आज के कार्यक्रम में सशस्‍त्र बलों की परेड होगी और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
इससे पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री और तेलंगाना भाजपा के अध्‍यक्ष जी.किशन रेड्डी और अन्‍य नेताओं ने राजीव गांधी हवाई अड्डे पर गृहमंत्री का स्‍वागत किया। जानी मानी बैडमिंटन खिलाडी पी वी सिंधु ने भी कल शाम श्री शाह से मुलाकात की।