मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 8:09 अपराह्न

printer

केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह कल छत्तीसगढ़ दौरे पर

केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह कल 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे। श्री शाह नई दिल्ली से विशेष विमान द्वारा दोपहर करीब साढ़े बारह रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से डोंगरगढ़ पहुंचकर वहां से सड़क मार्ग द्वारा चंद्रगिरी तीर्थ जाएंगे। श्री शाह यहां आचार्य विद्यासागर जी महाराज के ’प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव और श्री एक हजार आठ सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे। इसके बाद श्री शाह विद्यायतन समाधि स्मारक चन्द्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में आयोजित विनयांजलि समारोह में भी शामिल होंगे। समारोह के बाद श्री शाह सड़क मार्ग से छोटी बम्लेश्वरी माता मंदिर पहुंचकर वहां दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री रायपुर आकर शाम करीब चार बजे दिल्ली लौट जाएंगे।