केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में तीन बहुराज्यीय सहकारी समितियों- भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल), नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) और नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्टलिमिटेड (एनसीईएल) के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया।
बीबीएसएसएल, एनसीओएल औरएनसीईएल के लिए अलग से कार्यालय भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” के विजन को साकार करने की दिशा में सहकारिता मंत्रालय की एक और महत्वपूर्ण पहल है। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि यह तीनों भवन 31 हजार वर्ग में फैला हुआ है और नवीनतम तकनीक से युक्त है। उन्होंने कहा कि यह समग्र कृषि क्षेत्र की मजबूती के लिए एक मजबूत आधार साबित होगा।
नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड का गठन सहकारी क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है जबकि नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड सहकारी क्षेत्र के जैविक उत्पादों के निर्यात को बढायेगा। भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड उन्नत और पारंपरिक बीजों के अनुसंधान और उत्पादन से संबंधित समिति है और यह सहकारी क्षेत्र के माध्यम से उन्नत और पारंपरिक बीजों के प्रसंस्करण और विपणन के लिए भी जिम्मेदार है। ये तीनों समितियाँ कृषि एवं संबंधित गतिविधियों से जुड़े लोगों का विकास सुनिश्चित करेंगी और प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) के माध्यम से किसानों से कृषि उपज और बीज खरीदेंगी। इससे पीएसीएस और मजबूत होंगे साथ ही किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य मिलेगा। इसके साथ ही समितियाँ यह भी सुनिश्चित करेंगी कि नेट सरप्लस यानी शुद्ध अधिशेष पर मुनाफा सीधे किसानों के खातों में पहुँचे।