दिसम्बर 7, 2025 5:37 अपराह्न

printer

केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने अहमदाबाद में कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया

 

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज विश्वास व्यक्त किया कि अहमदाबाद जल्द ही वैश्विक खेल स्‍तर के मामले में शीर्ष पर होगा और 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी का अधिकार हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में शहर में विश्व स्तरीय खेल अवसंरचना और प्रशिक्षण सुविधाओं का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी कर रहा है और जल्द ही यहाँ एक विशाल सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव स्थापित होगा।

 

केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए आठ सौ से अधिक -ईडब्ल्यूएस मकानों, झुग्गी-झोपड़ी विकास कार्यों और झीलों तथा उद्यानों समेत अन्य शहरी सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने गोटा में एक मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास भी किया और अहमदाबाद नगर निगम की विभिन्न जन-केंद्रित परियोजनाओं की आधारशिला रखी। केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने एएमसी के लगभग सौ नवनियुक्त सहायक अग्निशमन कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।