केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक वर्ष-2024 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केन्द्रीय पुलिस संगठनों के 463 कार्मिकों को प्रदान किया गया है।
यह पदक विशेष अभियान, जांच, खुफिया और फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देने तथा उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जा रहा है।
केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक की शुरुआत इस वर्ष 1 फरवरी को गृह मंत्रालय ने की थी। मंत्रालय ने कहा कि पदक की घोषणा हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर की जाएगी। यह पुरस्कार पुलिस बलों, सुरक्षा संगठनों, खुफिया एजेंसियों सहित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को अदम्य साहस के लिए प्रदान किया जाएगा।