केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज रायपुर में एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति निशान अलंकरण प्रदान किये। इस अवसर पर गृहमंत्री ने परेड का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के केन्द्र सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी वीरता और समर्पण के साथ नक्सलरोधी अभियान चला रही है।
गृहमंत्री ने माओवादियों से हथियार डालने और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बहुत ही अच्छी समर्पण नीति तैयार की है और समर्पण करने वाले माओवादियों को अच्छा पैकेज मिलेगा। श्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रदान किया गया राष्ट्रपति का निशान राज्य पुलिस की सेवा, त्याग और बलिदान का प्रतीक है।
यह केवल एक अलंकरण नहीं है बल्कि एक दायित्व है। इस अवसर पर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमण सिंह और उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ पुलिस की कई टुकडियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। गृहमंत्री अमित शाह आज शाम बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भी भाग लेंगे। वे समर्पण करने वाले माओवादियों से बातचीत भी करेंगे।