मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 12:52 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भुवनेश्‍वर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्‍मेलन का करेंगे उद्घाटन

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भुबनेश्‍वर में आज पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, साइबर अपराध, माओवादी खतरे, कृत्रिम मेधा और ड्रोन हमले जैसी उभरती चुनौतियों पर विमर्श होगा। आतंकवाद से निपटने पर भी चर्चा होगी। इस दौरान विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान किए जाएंगे।

 

यह सम्‍मेलन वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण, कानून व्‍यवस्‍था और आंतरिक सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए मंच प्रदान करता है।

 

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल, अनुसंधान और विश्लेषण स्कंध-रॉ, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, सतर्कता ब्‍यूरो और एसपीजी के प्रमुख सम्मेलन में भाग लेंगे।

 

सम्‍मेलन के लिए ओडिशा सरकार ने भुवनेश्‍वर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किये हैं। कम से कम पांच स्‍थानों को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। सीमा सुरक्षा बल, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल और त्वरित प्रतिक्रिया बल के जवानों को तैनात किया गया है।