केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कोयला क्षेत्र में पर्यावरण अनुकूल उत्पादन और प्राकृतिक वातावरण के प्रति जिम्मेदारी के महत्व पर बल दिया है। नई दिल्ली में कोयला क्षेत्र के बारे में छमाही समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए नवीन प्रौद्योगिकी अपनाने और पर्यावरण पर दुष्प्रभाव रोकने के उपायों की आवश्यकता पर बल दिया।
खदान श्रमिकों के परिवारों के प्रति चिंता प्रकट करते हुए श्री किशन रेड्डी ने कडे सुरक्षा नियमों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए खनिकों की सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक का प्रमुख लक्ष्य जारी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और कोयला क्षेत्र में विकास की गति बढ़ाना था।