केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज नई दिल्ली में कोयला क्षेत्र के लिए पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान जारी किया। इस योजना का उद्देश्य पीएम गति शक्ति के केंद्रीकृत पोर्टल के माध्यम से कोयला क्षेत्र में गहन जानकारी प्रदान करना है। इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा कि यह पहल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की योजना बनाने और उन्हें कार्यान्वित करने के दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण बदलाव है।
कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि पीएम गति शक्ति, कोयला क्षेत्र की योजना बनाने और उन्हें कार्यान्वित करने के लिए सभी हितधारकों को सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना के अनुरूप है।