मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 17, 2024 8:17 अपराह्न

printer

केन्द्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से जेपीएससी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामलें की तुरंत जांच कराने की मांग की है

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से जेपीएससी की आज हुई परीक्षा के कथित प्रश्न पत्र लीक मामले की त्वरित जांच कराने और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की है। इधर, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और सांसद संजय सेठ ने भी परीक्षा में कथित अनियमितता और प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच ब्ठप् और म्क् से कराने की मांग की है। वहीं, चतरा धनबाद और जामताड़ा जिले में जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा की पीटी परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने आज हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि चतरा के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित केंद्र में परीक्षा से पूर्व क्लास के बजाय प्रिंसिपल के चेंबर में ही प्रश्न पत्र को खोल दिया गया था।

 

वहीं, जिले के अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार ने बताया कि परीक्षा के आयोजन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है। उन्होंने लोगों से पेपर लीक की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। इधर, धनबाद में भी एक ओर अभ्यर्थियों के एक समूह ने जहां दिल्ली पब्लिक स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर कुछ विशेष छात्रों को परीक्षा में लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया, वहीं पुटकी स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में छात्रों ने प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगा कर आधे घंटे तक हंगामा किया।