केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू कल प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन पीएम विकास योजना के तहत एक प्रमुख कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य 31 हजार छह सौ उम्मीदवारों को सशक्त बनाना है, जिसमें 29 हजार छह सौ उम्मीदवारों को कौशल प्रशिक्षण देना और दो हजार को शैक्षिक सहायता देना है। इस पहल को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी-डीएसजीएमसी द्वारा लागू किया जाएगा। इस परियोजना के तहत उम्मीदवारों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता-डेटा विज्ञान, दूरसंचार तकनीशियन-5 जी, तकनीकी कलाकार, ग्राफिक डिजाइन और सौर पैनलों को लगाने जैसे उभरते क्षेत्रों में कुशल बनाया जाएगा।
Site Admin | मार्च 28, 2025 7:49 अपराह्न
केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू कल प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन पीएम विकास योजना के तहत एक प्रमुख कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे