केदारनाथ धाम से बाबा के दर्शन कर लौट रहे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के छह युवक कल रात रामबाड़ा के पास नदी पार करते समय फंस गए। इस दौरान एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। एसडीआरएफ ने शेष पांचों युवकों को बचा लिया है। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने रात लगभग 11 बजे एसडीआरएफ को सूचना दी कि लिनचोली के पास नदी में पांच व्यक्ति फंसे हुए हैं।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ भीमबली की टीम पहुंची। टीम ने पांचों युवकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बचा लिया। इन युवकों ने टीम को बताया कि वे अलीगढ़ के रहने वाले हैं।
बाबा के दर्शन के बाद छोटे रास्ते से गरुड़चट्टी की ओर जा रहे थे और रामबाड़ा क्षेत्र में नदी पार करते समय वह फंस गए थे। इस दौरान उनका एक साथी बह गया।