केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। भाजपा, कांग्रेस, यूकेड़ी और निर्दलीय प्रत्याशी रोड़-शो, रैली, जनसंपर्क और जनसभा के जरिए मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार केदारनाथ व केदारघाटी सहित समूची विधानसभा के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है।
उधर, उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी डा. आशुतोष भंडारी ने कहा कि एक क्षेत्रीय दल के प्रत्याशी के तौर पर वे क्षेत्रीय मुद्दों को बड़े मंचों पर लाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। चुनाव में निर्दलीय प्रदीप रोशन रुडिया, अभिषेक भंडारी और त्रिभुवन चौहान भी मैदान में हैं।
इस बीच, निर्वाचन आयोग मतदान और मतगणना की तैयारियों में जुटा है। निर्वाचन आयोग के अनुसार उप चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और उक्रांद के प्रत्याशियों सहित कुल छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। आज नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। इस सीट पर 20 नवंबर को मतदान और 23 मतगणना होगी।