नवम्बर 16, 2024 10:34 पूर्वाह्न

printer

केदारनाथ विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों का प्रचार अभियान तेज

रूद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों का प्रचार-प्रसार चरम पर है। चुनाव प्रचार करते हुए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार आशा नौटियाल ने जनता से सरकार के विकास कार्यों के पक्ष में मतदान की अपील की।

 

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने जनसंपर्क अभियान में विधानसभा के मतदाताओं को केदारनाथ धामी में हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को कहा।

 

इस बीच अगस्त्यमुनि में नुक्कड़ सभा करते हुए कांग्रेस नेता डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा ने जनता से केवल झूठे वादे किए हैं और इस बार के उपचुनाव में जनता भाजपा को इसका जवाब देगी।