रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना आज जारी कर दी गई हैं। इस बीच, जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने ऊखीमठ तहसील कार्यालय पहुंचकर चुनाव से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने ऊखीमठ के रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
वहीं, रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय परिसर के 100 मीटर दायरे में बैरिकेडिंग कर दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।