रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुटा है। इसी बीच, जिले में सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं। भाजपा नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री गणेश जोशी ने आज तल्लानागपुर क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन मांगा।
उन्होंने जनता से क्षेत्रीय विकास को गति देने के लिए पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी प्रत्याशी मनोज रावत के लिए तुंगनाथ और कालीमठ घाटी के गांवों का भ्रमण करते हुए जनसमर्थन मांगा।
इसके अलावा यूकेडी और अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी जनसम्पर्क कर लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं।