केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने आज पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता के विश्वास को भाजपा कायम रखेगी और क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करेगी। गौरतलब है कि हाल ही में केदारनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल ने जीत दर्ज की थी। यह सीट शैलारानी रावत के निधन के कारण खाली हुई थी।
Site Admin | नवम्बर 30, 2024 5:35 अपराह्न
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने आज पद की शपथ ली