नवम्बर 30, 2024 5:35 अपराह्न

printer

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने आज पद की शपथ ली

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने आज पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता के विश्वास को भाजपा कायम रखेगी और क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करेगी। गौरतलब है कि हाल ही में केदारनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल ने जीत दर्ज की थी। यह सीट शैलारानी रावत के निधन के कारण खाली हुई थी। 
 
 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला