केदारनाथ विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव की कल होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी, जिसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे ने बताया कि ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है, जहां तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम की आईटीबीपी, अर्द्धसैनिक बल और पुलिस के जवान के साथ ही सीसीटीवी से भी कड़ी निगरानी की जा रही है।