मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 18, 2024 10:42 पूर्वाह्न

printer

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम थम जाएगा

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम थम जाएगा। सभी राजनीतिक दलों के नेता, मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं का आयोजन कर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कल बसुकेदार क्षेत्र के गांवों का भ्रमण करते हुए जनता से समर्थन मांगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केदारनाथ विधानसभा सहित प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार के विकास कार्यों के बलबूते ही वह जनता के समक्ष बतौर प्रत्याशी हैं।
 
 
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी अपने प्रचार अभियान में पूरा जोर लगा दिया है। पार्टी के नेता, कांग्रेस के समर्थन में विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क और नुक्क्ड़ नाटकों के जरिए जनता से समर्थन मांग रहे हैं।
 
इस बीच, केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन और पुलिस प्रेक्षक जी॰आर॰ राधिका की उपस्थिति में एनआईसी कक्ष में 173 बूथों के लिए 191 पोलिंग पार्टियों का रिजर्व सहित तीसरा रेंडमाईजेशन किया गया।
 
गौरतलब है कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीस नवम्बर को वोट डाले जाएंगे और तेईस नवम्बर को मतगणना की जाएगी।