सितम्बर 28, 2024 4:49 अपराह्न

printer

केदारनाथ: लिनचौली से सोनप्रयाग तक क्षतिग्रस्त हुए पैदल और मोटर मार्ग पर प्रभावित व्यवसायियों की क्षतिपूर्ति के लिए नौ करोड चौंसठ लाख की राहत धनराशि दी गई।

केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से लिनचौली से सोनप्रयाग तक पैदल तथा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से विभिन्न प्रभावित व्यवसायियों की क्षतिपूर्ति के लिए नौ करोड चौंसठ लाख की राहत धनराशि वितरित की गई है। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ”मुख्यमंत्री राहत कोष” के तहत यह धनराशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिए प्रभावितों को हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि केदारनाथ क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है और स्थानीय लोगों की हरसंभव मदद के लिए सरकार संकल्पित है। गौरतलब है कि गत 31 जुलाई को केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से लिनचौली से सोनप्रयाग तक पैदल और मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे विभिन्न व्यवसायियों और स्थानीय लोगों को काफी नुकसान हुआ था।