मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 13, 2025 8:30 अपराह्न

printer

केदारनाथ यात्रा में संचालित संक्रमित घोड़े-खच्चरों की स्थिति सामान्य

पशुपालन मंत्री और रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा है कि केदारनाथ धाम की यात्रा मार्ग पर संचालित हो रहे घोड़े-खच्चर पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि जो वायरस घोड़े-खच्चरों में फैला था, वह पूरी तरह से काबू में है। रुद्रप्रयाग में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री बहुगुणा ने कहा कि घोड़े-खच्चरों की केदारनाथ यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

 

यात्रा के शुरूआत में दो दिन में 19 घोड़े-खच्चरों की मौत हो गई थी, जिसका एक मुख्य कारण वायरस भी था। अब तक की यात्रा में 44 घोड़े-खच्चरों की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रबंधन के कारण इस बार की यात्रा में घोड़े-खच्चरों की मौत का आंकड़ा भी बेहद कम हुआ है, जो कि यात्रा और घोड़े-खच्चरों के लिये एक सुखद स्थिति है।

 

उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर संचालित हो रहे हर घोड़े-खच्चर पर निगरानी रखी जा रही है। स्वस्थ घोड़े-खच्चर का ही यात्रा में संचालन किया जा रहा है।

 

फिटनेस प्राप्त घोड़े-खच्चर को ही संचालन की अनुमति दी जा रही है। घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य जांच के लिए जगह-जगह डॉक्टर की टीमें भी तैनात की गई हैं।