मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 8, 2024 4:12 अपराह्न

printer

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे पशुओं का किया जाएगा रेस्क्यू

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुई आपदा के बाद फंसे पशुओं के रेस्क्यू के लिए पशुपालन विभाग की पशु क्रूरता निवारण समिति, पीपल फॉर एनिमल्स के साथ मिलकर कार्य करेंगे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत ने बताया कि अब तक नागरिकों और पशु कल्याण संगठनों की मदद से हजारों पशुओं की जान बचाई जा चुकी है। पीपल फॉर एनिमल्स ने वर्ष 2013 की आपदा में भी योगदान दिया था और एक बार फिर पशुपालन विभाग के साथ मिलकर फंसे हुए पशुओं का रेस्क्यू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग में कई घोड़े-खच्चर फंसे हुए हैं। विशेष रूप से जंगलचट्टी और लिनचोली जैसे स्थानों पर टूटे हुए मार्ग के कारण घोड़े-खच्चर उन स्थानों से निकल नहीं पा रहे हैं। फंसे हुए पशुओं तक पर्याप्त मात्रा में चारा पहुंचाया जा रहा है। जल्द ही सभी फंसे हुए पशुओं को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।