रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सीतापुर और सोनप्रयाग में सात नए पार्किंग स्थल तैयार किये गये हैं। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात है और श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि सिरोबगड़ से लेकर सोनप्रयाग तक केदारनाथ यात्रा के लिए सात सेक्टर बनाए गए हैं और गौरीकुंड से केदारनाथ ट्रैक रूट को सात सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
Site Admin | मई 14, 2024 4:02 अपराह्न
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सीतापुर और सोनप्रयाग में सात नए पार्किंग स्थल तैयार किये गये
