मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 5, 2024 6:56 अपराह्न

printer

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु सभी होटलों के शौचालयों का प्रयोग कर सकेंगेः रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन

केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालु, यात्रा मार्ग के सभी होटलों के शौचालयों का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग ने सभी होटल संचालकों को गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। इसमें सहयोग नहीं करने वाले होटल संचालकों पर नियमानुसार चालान व अन्य कार्रवाई की जाएगी। वहीं, केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर सफाई और ट्रैफिक की जिम्मेदारी में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा उनके सहयोगी महत्पूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा इस साल यात्रा के बेहतर संचालन के लिए स्कूली छात्रों मदद भी ली जाएगी। इस दौरान स्कूली छात्र भीड़ प्रबंधन, यात्रियों को रास्ता बताने, जाम की स्थिति में वाहनों की लाइन ठीक करवाने, स्वास्थ्य, पेयजल सहित आपातकाल की स्थिति में पुलिस को सूचित करेंगे। हर दिन तीस से पैंतीस छात्रों को रोटेशन में 27 मई तक मैनेजमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला