अप्रैल 29, 2025 9:58 अपराह्न

printer

केदारनाथ यात्रा को सुचारू व सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं

 

केदारनाथ यात्रा को सुचारू व सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पैदल यात्रा मार्ग पर रात के समय समुचित रोशनी की व्यवस्था करने के कहा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थलों पर ‘‘पर्यटन मित्रों‘‘ की तैनाती की जाए, जो न केवल श्रद्धालुओं की सहायता करेंगे, बल्कि सफाई व्यवस्था में भी सहयोग करेंगे। बैठक में ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव और गर्म पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने यात्रा के सभी पड़ावों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। श्री गहरवार ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहनों में जल्द से जल्द जी.पी.एस. लगाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आरटीओ विभाग को भी निर्देशित किया। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला