मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 14, 2024 7:10 अपराह्न

printer

केदारनाथ यात्रा के यात्रियों की संख्या पहुंची 13 लाख 50 हजार के पार

रुद्रप्रयाग जिले में स्थित ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अब तक तेरह लाख पचास हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। अक्टूबर माह के पहले पखवाड़े में आठ से दस हजार श्रद्धालु रोजाना दर्शन कर रहे हैं।

 

गौरतलब है कि इस वर्ष दस मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। 28 मई को रिकॉर्ड 38 हजार 602 श्रद्धालुओं ने धाम में दर्शन किए। पैदल मार्ग से लेकर हेलीकॉप्टर और डंडी-कंडी से श्रद्धालुओं का धाम पहुंचने का सिलसिला जारी है।

 

वहीं जुलाई माह में बरसात के दौरान महज चौरासी हजार पांच सौ इकतालीस श्रद्धालु ही केदारनाथ पहुंच पाए थे। बरसात के बाद सितंबर माह से बाबा केदार की यात्रा ने फिर से गति पकड़ी है।

 

पिछले डेढ़ माह में करीब ढाई लाख श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं, जिससे धाम में रौनक लौट आई है और केदारघाटी के बाजारों, पड़ावों और धाम में कारोबार भी जोर पकड़ रहा है।

 

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि कपाट बंद होने में अभी 21 दिन शेष हैं, ऐसे में दर्शनार्थियों की संख्या 15 लाख से अधिक पहुंचने की उम्मीद है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला