केदारनाथ यात्रा का सुखद अनुभव तीर्थयात्रियों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने समुचित व्यवस्थाएं की हैं। केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग से लेकर धाम तक सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी का पर्याप्त प्रबंध किया गया है। इसके लिए सोनप्रयाग से यात्रा ट्रैक रूट पर 78 स्टैंड पोस्ट लगाए गए हैं और छह टैंक टाइप के स्टैंड पोस्ट भी स्थापित हैं। इसके अलावा तीन स्थानों पर वाटर एटीएम की स्थापना भी की गई है। जिले की सीमा से लेकर सोनप्रयाग तक विभिन्न स्थानों पर 175 हैंड पम्प लगाए गए हैं। साथ ही घोड़े-खच्चरों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था के लिए गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव से केदारनाथ घोड़ा पड़ाव तक 39 चरहियां बनाई गई हैं। इसके साथ ही घोड़े-खच्चरों के लिए 13 स्थानों पर गर्म पानी का प्रबंध भी किया गया है। इसके अलावा, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शौचालय, बिजली और स्वास्थ्य सुविधांए भी बेहतर तरीके से उपलब्ध कराई जा रही हैं।
Site Admin | मई 14, 2024 8:55 अपराह्न
केदारनाथ यात्रा का सुखद अनुभव तीर्थयात्रियों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने की समुचित व्यवस्थाएं