मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 3:50 अपराह्न

printer

केदारनाथ यात्रा एक बार फिर हुई शुरू, 17 हजार यात्री पहुंचे

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग से यात्रा एक बार फिर शुरू हो गई है। कल पैदल यात्रा मार्ग से लगभग 17 हजार यात्री केदारनाथ पहुंचे। सोनप्रयाग के कोतवाली निरीक्षक देवेंद्र असवाल ने बताया कि शुक्रवार को चीरबासा में पैदल मार्ग का बीस मीटर हिस्सा भूस्खलन की जद में आकर ध्वस्त हो गया था। वैकल्पिक मार्ग तैयार कर यात्रियों को केदारनाथ रवाना किया गया और अब यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।

 

गौरतलब है कि मौसम खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। सभी यात्रा मार्गों के खुले होने के चलते हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम पहुंच रहे हैं।