मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 31, 2024 3:27 अपराह्न

printer

केदारनाथ में मरम्मत के लिए लाया जाने वाला एमआई-17 विमान दुर्घटनाग्रस्त

केदारनाथ में मरम्मत कार्य के लिए एमआई-17 विमान से गौचर हवाई पट्टी पर लाया जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 24 मई को हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई थी, जिसके बाद इसे एयरलिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन उसे इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि एमआई-17 विमान की मदद से हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाने की योजना थी। थोड़ी दूरी तय करते ही हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के कारण एमआई-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया था।

एसडीआरएफ ने बताया कि खराब हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का था, जिसे केदारनाथ हेलीपैड से दूसरे हेलीकॉप्टर द्वारा गोचर हेलीपैड तक ले जाया जा रहा था। थारू कैंप के पास यह लिनचोली में नदी में गिर गया।