मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 8:01 पूर्वाह्न

printer

केदारनाथ, बदरीनाथ और अन्‍य तीर्थों की यात्रा करने वालों के लिए भारतीय रेलवे चलाएगा भारत गौरव ट्रेन

भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी और उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम के साथ मिलकर उन तीर्थ यात्रियों के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाएगा जो केदारनाथ, बदरीनाथ और अन्‍य तीर्थों की यात्रा करना चाहते हैं। भारत गौरव मानस खंड एक्‍सप्रेस से बदरी- केदार-कार्तिक स्‍वामी यात्रा का आयोजन होगा।

 

दस रात और 11 दिन के इस यात्रा पैकेज में ऋषिकेश, रूद्रप्रयाग, गुप्‍तकाशी, केदारनाथ, कार्तिक स्‍वामी मंदिर, ज्‍योतिर्मठ और बदरीनाथ जैसे तीर्थ स्‍थलों की यात्रा शामिल होगी। बदरी- केदार-कार्तिक स्‍वामी यात्रा तीन अक्‍टूबर को दो बजे दिन में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से ट्रेन रवाना होने के साथ शुरू होगी और 13 अक्‍टूबर को 11 बजे दिन में वापसी के साथ उसका समापन होगा।

 

या‍त्रीगण कल्‍याण, पुणे, दौंड़, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, ग्‍वालियर, आगरा कैंट, हजरत निजामुद्दीन और हरिद्वार में ट्रेन पर सवार हो सकेंगे या उतर सकेंगे।