केदारनाथ पैदल यात्रा को दो हफ्ते में दोबारा शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। आज लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे, आपदा प्रबंधन संचिव विनोद कुमार सुमन और गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने केदारघाटी के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण तथा पैदल निरीक्षण के बाद ये यह बात कही।
उन्होंने सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच बह चुके सड़क मार्ग पर तेजी से काम शुरू करने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग को जल्द सुचारू करने के लिए सड़क और पैदल मार्गों का तेज गति से निर्माण करने के लिए हर साइट पर अलग ठेकेदार को काम दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गौरीकुंड में घोड़ापड़ाव के पास लगभग 15 मीटर हिस्सा तथा जंगलचट्टी में 60 मीटर रास्ता बह गया है।