मार्च 18, 2025 7:26 पूर्वाह्न

printer

केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य आरंभ

आगामी 2 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा के लिए गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने के कार्य में चुनौतियां आ रही हैं। रामबाड़ा से लिनचोली के बीच बार-बार खराब हो रहे मौसम और हिमखंड जोन में बर्फ खिसकने से श्रमिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लोक निर्माण विभाग के सत्तर से अधिक श्रमिक 14 मार्च से बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं, लेकिन तीन दिनों से खराब मौसम के कारण काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

 

ऐसे में उम्मीद है कि बर्फ हटाने का काम तेजी से किया जा सकेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने कहा कि जल्द ही कार्य में तेज़ी लाने के लिये श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला