रूद्रप्रयाग जिले में केदारघाटी के केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग, सड़क मार्ग और अन्य स्थानों पर हुई क्षति को दुरुस्त करने और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 48 करोड़ 36 लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि जारी कर दी गई है। इसमें लोक निर्माण विभाग की 29 और सिंचाई विभाग की 12 कार्ययोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। केदारघाटी में 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के चलते विभिन्न स्थानों पर यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद से यहां लगातार पुनःनिर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इस बीच, राज्य सरकार ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत रुद्रप्रयाग के विकासखंड ऊखीमठ में गुप्तकाशी-जाखधार-त्यूडी मोटर मार्ग से देवर मोटरमार्ग के आठ दशमलव पांच किलोमीटर के सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए 4 करोड़ 71 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी है। इसके अतिरिक्त विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंदर गढ़ी से धर्तोलिया मोटरमार्ग के साढे चार किलोमीटर के सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए भी 3 करोड़ 68 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
Site Admin | अक्टूबर 15, 2024 3:02 अपराह्न
केदारनाथ पैदल मार्ग व सड़क मार्ग की मरम्मत के लिए धनराशि जारी
