मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2024 7:55 अपराह्न

printer

केदारनाथ पैदल मार्ग पर क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी

केदारनाथ पैदल मार्ग पर क्षतिग्रस्त अधिकांश रास्तों को पैदल आवाजाही के योग्य बना दिया गया है। विभिन्न स्थानों पर 29 मार्ग क्षतिग्रस्त हुए थे, जिनमें से 25 रास्तों को यात्रियों के पैदल आवागमन के लिए सुचारु कर दिया गया है। शेष मार्गों को दुरुस्त करने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है। मुख्यमंत्री ने सभी मार्गों को सुचारू करने के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द पैदल मार्ग से भी चारधाम यात्रा शुरू की जा सके।
इस बीच, चमोली जिले में छिनका के समीप यातायात के लिए अवरूद्ध मार्ग को आज सुबह सुचारू कर दिया गया है।